लखनऊ: योगी सरकार द्वारा गांधी जयंती पर 36 घंटे के बुलाए गए विशेष सत्र में अपनी पार्टी के फैसले के विरुद्ध जाकर बसपा के एमएलसी बृजेश कुमार सिंह और विधायक असलम रायनी ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया.
लखनऊ: भाजपा के विशेष सत्र में शामिल हुए बसपा एमएलसी, कहा- गांधी जी का करता हूं सम्मान
योगी सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर बुलाए गए विशेष सत्र में बसपा के तीन विधायकों ने पार्टी के फैसले के विरुद्ध जाकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया.
बसपा एमएलसी बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि वह महात्मा गांधी के विचारों पर हो रही चर्चा में शामिल हुए हैं. गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को पूरी दुनिया याद कर रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उनकी जयंती पर विशेष सत्र बुलाकर गांधी जी को याद करने का काम किया. यह अच्छा फैसला है और वह योगी सरकार के इस फैसले के साथ हैं.
पार्टी विरोधी कदम उठाने पर बसपा नेतृत्व द्वारा कार्यवाही किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी क्या सोचती है. मैं प्रदेश का विकास करना चाहता हूं. गांधी जी सम्मान करता हूं. दोनों लक्ष्य हासिल हो रहे हैं. भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी तरह की संभावनाएं हैं. आगे जो फैसला लूंगा सार्वजनिक तौर लूंगा.