लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए कैबिनेट विस्तार व सीएम योगी के गन्ना मूल्य की बढ़ोत्तरी के फैसले पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने हमला बोला है. इसको लेकर मायावती ने ट्वीट कर भाजपा की केन्द्र व यूपी सरकार को घेरा है. मायावती ने कहा है कि केन्द्र व यूपी सरकार की किसान-विरोधी नीतियों से पूरा किसान समाज काफी दुःखी व त्रस्त है. इसके साथ ही मायावती ने कहा कि चुनाव से इतने कम समय पहले विस्तार का कोई फायदा नहीं है.
'चुनाव से पहले इनको गन्ना किसानों की आई याद'
मायावती ने कहा है कि यूपी भाजपा सरकार पूरे साढ़े चार वर्षों तक यहां के किसानों की घोर अनदेखी करती रही. गन्ना का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया. जिस उपेक्षा की ओर 7 सितम्बर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मेरे द्वारा इंगित करने पर अब चुनाव से पहले इनको गन्ना किसान की याद आई है, जो इनके स्वार्थ को दर्शाता है.
'भाजपा सरकार से किसान समाज त्रस्त'
केन्द्र व यूपी सरकार की किसान-विरोधी नीतियों से पूरा किसान समाज काफी दुःखी व त्रस्त है, लेकिन अब चुनाव से पहले अपनी फेस सेविंग के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य थोड़ा बढ़ाना खेती-किसानी की मूल समस्या का सही समाधान नहीं है. ऐसे में किसान इनके किसी भी बहकावे में आने वाला नहीं है.