लखनऊःबसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है. दरअसल, हाईकोर्ट ने पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के फैसले रोक लगा दी. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीएसपी विधायक को तोड़ने के कदम पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज करार दिया, जिसके बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने दोनों ही पार्टी पर ही ट्वीट के जरिए हमला बोला.
इसे भी पढ़ें-मायावती पर यूपी के मंत्री ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- छूए तो मरना तय
बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना
बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में 17 ओबीसी जातियों को जबरदस्ती एससी घोषित करने पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने की खबर आज स्वाभाविक तौर पर बड़ी सुर्खियों में है. घोर राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित ऐसे फैसलों से किसी पार्टी/सरकार का कुछ नहीं बिगड़ता है, लेकिन पूरा समाज इससे प्रभावित होता है. यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द और धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है. यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है, जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी.
दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं. कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है और इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है.
वहीं एक और ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही है. इसी कारण डॉ. अम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया. अति-दुःखद और शर्मनाक है.