उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में हार के बाद बसपा ने इनेलो से अलग होने का बनाया मन! - लखनऊ न्यूज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि चौटाला परिवार के आपसी झगड़े के चलते बीएसपी को फायदे के बजाए नुकसान ज्यादा हुआ है.

गठबंधन पर कर सकते हैं पुनर्विचार

By

Published : Feb 4, 2019, 9:25 PM IST

लखनऊ: हरियाणा के जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद बीएसपी ने इंडियन नेशनल लोकदल से अपना गठबंधन तोड़ने का मन बना रही है. बसपा ने ऐसा हरियाणा में चौटाला परिवार के झगड़े के चलते हो रहे राजनीतिक नुकसान के कारण किया है.

बसपा की ओर से जारी प्रेस नोट

दरअसल अभी हाल ही हरियाणा के जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीएसपी की गठबंधन वाली इंडियन नेशनल लोकदल को हार का सामना करना पड़ा है. बसपा ने चुनाव के नतीजों की समीक्षा के बाद इनेलो से गठबंधन खत्म करने का मन बनाया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि चौटाला परिवार के आपसी झगड़े के चलते बीएसपी को फायदे के बजाए नुकसान ज्यादा हुआ है.

बता दें कि हाल ही में हरियाणा बहुत बड़ी राजनीतिक उठापटक का शिकार हुआ है. इंडियन नेशनल लोकदल के युवा और लोकप्रिय नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी से अलग होकर अपने भाई दिग्विजय चौटाला के साथ जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) की स्थापना की है. जिंद उपचुनाव में जेजेपी दुसरे स्थान पर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने राज्यवार क्षेत्रीय भाजपा विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन की रणनीति अपनाई है. इसी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है. फिलहाल इनेलो की कमान अभय चौटाला के हाथ में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details