उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईमानदारी से लोगों की मदद करे सरकार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति खतरनाक : मायावती - बसपा अध्यक्ष मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि सरकारी दावे के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के केस कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है. कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है, जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी है.

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती

By

Published : May 20, 2021, 10:41 AM IST

Updated : May 20, 2021, 12:26 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस की दूसरी लहर शहर के बाद अब गांव की तरफ बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना की पुष्टि होने से शासन-प्रशासन चौकन्ना हो गया है. यही नहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने राजनीतिक पार्टियों को राजनीति करने का भी खूब अवसर दिया है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जहां इसे सरकार की विफलता बता रही हैं वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि गांव में कोरोना वायरस को रोकने के ईमानदार प्रयास करना जरूरी है.

ट्टीट के माध्यम से बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना संक्रमण के भले आकंड़े कम हो रहे हो, लेकिन लोगों की मौत जो रही हैं उसमें सरकार को ईमानदारी से प्रयास करके लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

पढ़ें-गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 850 नए मामले


कोरोना से मुक्ति के लिए ईमानदार प्रयास जरूरी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज गुरुवार को ट्वीट करके कहा है कि सरकारी दावे के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के केस कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है. कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है, जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बहुत तेजी से लोगों की जान ले रहा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके साथ ही कहा कि यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर उनकी जान ले रहा है. लोग जैसे-तैसे उनका दाह संस्कार करने को मजबूर हैं. ऐसे उजड़े गरीब व बेसहारा परिवारों की हर प्रकार की मदद के लिए सरकार को तुरन्त घोषणाओं से आगे बढ़कर सक्रिय होना चाहिए.

Last Updated : May 20, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details