लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि चुनाव के समय मंदिरों में पूजा-अर्चना करना फैशन हो गया है. कुछ नेताओं ने चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की और मीडिया के माध्यम से उसे प्रचारित किया गया. इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. वहीं मायावती के इस बयान पर बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता ने पलटवार किया है.
बसपा अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर बोला हमला
- बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
- मायावती ने कहा कि पीएम मोदी सरकार की नैया डुबा रहे हैं.
- इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है.
- इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं.
पूजा-पाठ को बताया फैशन शो
- मायावती ने कहा कि रोड शो और जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है.
- इस पर भारी खर्चा किया जाता है. आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि किसी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो आदि किया जाता है, तो उसे भी पार्टी के खर्च में शामिल किया जाना चाहिए.
मायावती के इस बयान को पीएम मोदी के वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम चरण के 19 मई को मतदान से पहले दो दिनों तक वाराणसी में रहने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.