लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों को सरकारी मदद ना मिल पाने को लेकर निंदनीय बताया है. सरकार से ऐसे लोगों की मदद करने की मांग भी की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सरकार को इस ओर गम्भीरता से ध्यान देने जरूरत है.
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाकाल के दौरान हो रही बीमारी व मृत्यु आदि के सम्बंध में सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद हैं. उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत है.
कोरोना से हो रही मौतों पर सरकारी मदद न मिल पाना निंदनीय : मायावती - बसपा नेता मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना से हो रही मौतों पर सरकारी मदद न मिल पाने को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावतीबहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती
शिक्षकों की भी हुई हैं मौत नहीं मिल पा रही हैमदद
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि इसी प्रकार, यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जांच न होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो अनुचित है. सरकार इस पर तुरन्त ध्यान दे.