लखनऊ: हिमाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों में कुल 40 नेताओं को शामिल किया गया है. जिनमें सबसे ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ही नाम है. खास बात यह भी है कि इस सूची (Mayawati released list of star campaigners) में मायावती ने अपने अलावा अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को दूसरे नंबर पर रखा है.
BSP स्टार प्रचारकों की लिस्ट:मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा, आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, नारायण आजाद, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, अवतार सिंह करीम पुरी, डॉक्टर नछत्रपाल एमएलए नवांशहर, दयाचंद, सुमरित सिंह, जसवीर सिंह गढ़ी, एसआर मल्होत्रा, अजीत सिंह मौहिनी, भगवान सिंह चौहान, गुरलाल सैहला, प्रवीण बंगा, कुलदीप सिंह सरदूलगढ़, बलविंदर कुमार, वरीयाम सिंह, जसवंत राय, कांशी राम, विजय नायक, सुदेश कुमार खुर्जा, गुरनाम चौधरी, जगजीत सिंह छडबड, पवन कुमार कुंडल, गुरमुख सिंह, प्रकाश पाखी, दर्शन सिंह राणा, विक्रम नायर, सुरेश बांबी, रमे भटोली, मोहन लाल साहनी, ज्ञानचंद भाटिया, प्रवीण कौशल, नरेंद्र कुमार, धर्म सिंह भाटिया, राकेश बद्दल, सुरेश सैनी, लेखराज, दलजीत राय.
मायावती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची - Himachal Pradesh Assembly Elections 2022
बसपा प्रमुख मायावती ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BSP star campaigners Himachal Pradesh elections) जारी की है.
Etv Bharat