लखनऊ:मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो पर घमासान मचा हुआ है. कई राजनीतिक दलों की ओर से मेरठ एसपी की आलोचना की गई है. वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने मेरठ एसपी सिटी को बर्खास्त करने की भी मांग की है.
लखनऊ: मेरठ SP सिटी के वीडियो को लेकर मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग
उत्तर प्रदेश के मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि एसपी सिटी द्वारा उनके प्रति साम्प्रदायिक भाषा उपयोग करना अति निन्दनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.
मायावती.
मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय है न कि पाकिस्तानी अर्थात CAA/NRC के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ SP सिटी द्वारा उनके प्रति साम्प्रदायिक भाषा/टिप्पणी करना अति निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण. ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी होने के सही सबूत मिलने पर फिर उनको तुरन्त नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए. बी.एस.पी. की यह मांग है.