उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने कहा केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों के पलायन रोकने का नाटक न करें

बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों के पलायन रोकने का नाटक न करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में लोगों का पलायन देखने को मिल रहा है.

मायावती ने कहा केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों के पलायन रोकने का नाटक न करें
मायावती ने कहा केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों के पलायन रोकने का नाटक न करें

By

Published : May 8, 2021, 9:36 AM IST

Updated : May 8, 2021, 10:12 AM IST

लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना संकट और दिल्ली से लोगों के पलायन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था. यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. अब पंजाब के लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद है.

अपनी कमियों को छिपाने के लिए की गई नाटकबाजी

बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि यदि यहां की राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते. अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए तरह तरह की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है.

गरीबों, दलितों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगवाये केंद्र सरकार

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों और आदिवासी समाज के लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जानी चाहिए. इसके साथ-साथ ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिए. बीएसपी की केन्द्र और सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह मांग है.

Last Updated : May 8, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details