लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. मायावती ने ट्वीट करके नोएडा में गौरव चंदेल की हुई हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार लापरवाही छोड़कर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का काम करें तो बेहतर होगा.
मायावती ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में भी लीपापोती वह सरकारी उदासीनता के कारण वह पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यूपी सरकार खासकर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के मामले में इस प्रकार की लापरवाही को छोड़कर जनहित पर समुचित ध्यान दें तो यह बेहतर होगा.'