लखनऊ/आगरा :बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने आगरा में विधिवत रूप से भाजपा ज्वाइन कर ली. भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर स्वास्थ्य खराब होने की वजह से रामवीर उपाध्याय ने हाथ हिलाकर आए समर्थकों का अभिवादन किया.
इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि, आप सभी लोग अभी से चुनाव में जुट जाइए. भाजपा को बड़ी जीत दिलाइए. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी पूर्व सांसद और हाथरस से जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय भावुक हो गईं. उन्होंने भी कार्यकर्ता व समर्थकों से चुनाव में जुटने की बात कही.
दरअसल, आगरा के शास्त्रीपुरम में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का आवास है. जहां पर सुबह से ही उनके समर्थक और कार्यकर्ता जुटना शुरू हो गए थे. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मंत्री रामवीर उपाध्याय व्हीलचेयर पर अपने समर्थकों के सामने आए. उन्होंने महज दो ही बात अपने समर्थकों से कही. भारत माता की जय और राम राम सा. सब अभी से तैयारियों में जुट जाइए. भाजपा को जिताएंगे.
इसे भी पढ़े-बीजेपी ने राधामोहन अग्रवाल समेत इन 20 नेताओं के काटे टिकट...ये रही सूची
भाजपा ने खेला है बड़ा दांव
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को भाजपा में एंट्री कराकर बहुत बड़ा दांव खेला है. बसपा में रहते हुए पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का दबदबा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, बदायूं समेत अन्य तमाम जिलों में अच्छा खासा बन गया. हर समाज में उनके समर्थक हैं. इन समर्थकों और वर्चस्व का फायदा विधानसभा चुनाव में भाजपा उठाना चाहती है. इसलिए चुनाव के समय उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
यूपी के जनपद हाथरस की विधानसभा सीट सादाबाद के बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आज यानी शनिवार को पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भाजपा का दामन थाम लिया. रामवीर उपाध्याय पिछले 25 सालों से बसपा से जुड़े थे. पांच बार विधायक रहे हैं. बता दें, वो बसपा सरकार में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री रह चुके हैं. वहीं, बसपा से निष्कासित होने के बाद से ही वो भाजपा से अपरोक्ष रूप से जुड़े हुए थे. उन्होंने हाथरस में पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय को भाजपा के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप