लखनऊ : प्रदेश में निकाय चुनाव (civic elections in UP) की तैयारियों को लेकर जहां सपा, भाजपा व कांग्रेस में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं अब बसपा ने भी चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. निकाय चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार महानगर इकाई का गठन किया है. बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर लखनऊ में तीन सदस्यीय महानगर इकाई का गठन किया गया है. इन पर निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी होगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए अखिलेश अंबेडकर को लखनऊ महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं इन्तिजार आब्दी ऊर्फ बॉबी को उपाध्यक्ष और विनय कश्यप को महासचिव बनाया गया है. लखनऊ मंडल के प्रभारी एमएलसी भीमराव अंबेडकर, डॉ. सुनील कुमार मुन्ना और मौजी लाल गौतम को बनाया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम ने बताया कि पहली बार महानगर इकाई का गठन किया गया है, यूपी में सिर्फ लखनऊ में ही यह इकाई बनी है. उन्होंने बताया कि महानगर के पदाधिकारी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगाएंगे.