लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की शेष सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. 55 सीटों के घोषित उम्मीदवारों में से दो के नाम काट दिए गए हैं. इसमें एक मुस्लिम उम्मीदवार की जगह मुस्लिम को ही उतारा गया है तो वहीं, धामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार की जगह एक क्षत्रिय को प्रत्याशी बनाया गया है. दूसरे चरण में पश्चिम यूपी और रूहेलखंड के जिलों की सीटें हैं. यह जिले बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर शामिल हैं. यहां बसपा के 23 मुस्लिम प्रत्याशी हो गए हैं. वहीं 11 ठाकुर, 2 ब्राह्मण, 4 एससी व अन्य ओबीसी को टिकट दिए हैं.
पहले कहां से कौन था मैदान में
पहले 55 में से 51 सीटों पर नाम घोषित किए गए थे. इसमें बेहट से रईस मलिक, नकुड से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा सहारनपुर सामान्य/एससी से अजब सिंह, देवबंद से राजेंद्र चौधरी, रामपुर मनिहारान से रविंद्र कुमार, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नटखट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा, चांदपुर से डॉक्टर शकील, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू, बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफा तुल्ला,
संभल से शकील अहमद कुरेशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौवा से अब्दुल मुस्तफा, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन, मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर ,धनोरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से शादाब खान, अमरोहा से नावैद अयाज, हसनपुर से श्री राम, बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन , बिल्सी से ममता शाक्य बदायूं से राजेश कुमार सिंह, शेखपुर से मुस्लिम खान दातागंज से रचित गुप्ता,