लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने कानपुर हिंसा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है. किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कानपुर हिंसा में निर्दोषों को पुलिस परेशान न करे.
यह भी पढ़ें:कानपुर हिंसा: हयात जफर के मोबाइल में मिले 141 वाट्सएप ग्रुप, हर में भेजा था बाजार बंदी का संदेश
उन्होंने धर्म के मामले पर बेजा टिप्पणियां करने को लेकर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए. केवल उनको सस्पेंड और निकालने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए. इतना ही नहीं कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाइयों में निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप