लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले कई दिनों से कोरोना से बचाव और ऑक्सीजन संकट दूर करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, 'केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन और दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं, यह अच्छी बात है. लेकिन, वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.'
इसे भी पढ़ें-झारखंड से ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप पहुंची लखनऊ