लखनऊ: आजम खां को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भले ही बयानबाजी करने से कतराते हों, लेकिन बसपा प्रमुख मायावती सपा एमएलए आजम खां के समर्थन में उतर आई हैं. उन्होंने आजम सहित अन्य मुस्लिमों पर कार्रवाई को बीजेपी सरकार का अत्याचार बताया.
मायावती ने कहा कि यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की ही तरह गरीबों, दलितों, अदिवासियों और मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. जुल्म-ज्यादती, भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं, दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है. इसी तरह यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण और आतंकित कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:यूपी सरकार अपने खर्च पर विभागीय जांच करने वाले अधिकारियों को दिलाए ट्रेनिंग : हाईकोर्ट