लखनऊःलगातार खिसकती सियासी जमीन के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला कर राजनीतिक गलियारे में गर्मी बढ़ा दी है. क्योंकि वर्ष 2007 के बाद से बसपा का जनाधार लगातार कम होता जा रहा है. यही वजह है कि उनका किसी दल के साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था. क्याोंकि, वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तो आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया था. यह बात और है कि चुनाव परिणाम के बाद बुआ-भतीजे (मायावती और अखिलेश यादव) की जोड़ी एक-दूसरे को हार का जिम्मेदार ठहराती नजर आई थी और चुनाव बाद यह गठबंधन टूट गया. इस बार मायावती ने जिस तरह पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन किया था, उसके बाद सभी को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मायावती के ऐलान का इंतजार भी था और संभावना भी जाहिर की जा रही थी कि वह किसी दल के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सपा-बसपा के बीच वर्ष 1993 में यूपी विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा गया था, लेकिन गेस्ट हाउस कांड के बाद यह गठबंधन टूट गया था.
राजनीतिक गलियारे में बड़ा संदेश देने की कोशिश
अगले वर्ष होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती के 'एकला चलो रे' राजनीति के जानकार बड़ा कदम मान रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषक व दलित चिंतक प्रोफेसर रविकांत कहते हैं कि मायावती के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन कभी फायदेमंद नहीं रहा. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन अपेक्षित फायदा नहीं मिला. 1995 में चुनाव के बाद भाजपा के समर्थन से उनकी सरकार बनी थी. प्रो. रविकांत कहते हैं कि मायावती वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में उतरीं तो उन्हें सिर्फ 19 सीटें ही मिलीं थीं. बीजेपी के प्रतिशत सॉफ्ट कॉर्नर के चलते मुस्लिम वोट बैंक उनसे दूर हुआ और दलित वोट बैंक भी भारतीय जनता पार्टी के साथ काफी हद तक शिफ्ट हो गया.
बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा कहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं और पूरे जोश में हैं. वह कहते हैं कि हमारी पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कैडर के लोगों को हर स्तर पर चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने को कहा है. साथ ही उन्हें चुनाव में जीत का मूल मंत्र देने की रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है. हम संगठन को धरातल से और मजबूत करने में जुट गए हैं और 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. पार्टी संगठन के बड़े नेताओं को अलग-अलग मंडल की जिम्मेदारी भी दी जा रही है.
इससे पहले भी नेताओं को जिम्मेदारी दी जा चुकी है
पार्टी नेता बताते हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो' का मंत्र दिया जा रहा है. इसके साथ ही मायावती का अधिक फोकस 2007 के विधानसभा चुनाव की तरह सोशल इंजीनियरिंग पर भी है. सोशल इंजीनियरिंग के तहत वे अपने आधार वोट बैंक के साथ-साथ ब्राह्मणों को भी साधने की कोशिश करेंगी. पंचायत चुनाव में ब्राह्मणों को पंचायत सदस्य के टिकट प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आरक्षित करने का काम किया था.
पढ़ें:हमारी सरकार बनने के बाद खुद बसपा में शामिल हो जाएंगे ज़िला पंचायत अध्यक्ष : मायावती
सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर टिकटों का होगा वितरण
प्रो. रविकांत कहते हैं कि जहां तक मेरी समझ है कि बसपा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे में भी सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाएगी, जिससे उनकी सत्ता में वापसी का मकसद पूरा हो सके. मायावती दलित, ब्राह्मण, अति पिछड़ा, मुस्लिम समीकरण को साधने पर जोर दे रही हैं. दलित, ब्राह्मण, अति पिछड़े, मुस्लिम बिरादरी के चेहरों को चुनाव मैदान में उतार कर सोशल इंजीनियर के सहारे सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने का मायावती सपना देख रहीं हैं. मायावती ने जिस प्रकार से 2007 के विधानसभा चुनाव में सोशल इंजीनियर के फार्मूले को लागू किया था, ठीक वैसा ही कुछ वे 2022 के चुनाव में करना चाह रही हैं. यही कारण है उन्होंने यूपी में 'एकला चलो' की राह पर चलते हुए अकेले चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है और उसी के अनुसार अपनी रणनीति बना रही हैं.