लखनऊ: देश में काशी, मथुरा, आगरा का मुद्दा छाया हुआ है. सपा प्रमुख ने भले ही इस पर बयान न दिया हो. मगर, बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों पर बुधवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी षड्यंत्र के तहत विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है. भाजपा सरकार इन समस्याओं से निपटने में विफल है. ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों को हवा दे रही है. एक षड्यंत्र के तहत बीजेपी विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों पर निशाना साध रही है.
यह भी पढ़ें- मथुरा:शाही मस्जिद में पूजा की अनुमति मांगने की याचिका पर 1 जुलाई को होगी सुनवाई