लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 'लव जिहाद' का कानून प्रभावी हो गया है. राज्यपाल ने गैर कानूनी तरीके से धर्मांतरण पर रोक से जुड़े अध्यादेश को शनिवार को मंजूरी दे दी. वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस कानून का विरोध किया है. बता दें कि, बरेली में पुलिस ने 'लव जिहाद' कानून के तहत पहला केस दर्ज किया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि "लव जिहाद को लेकर यूपी सरकार द्वारा आपाधापी में लाया गया धर्म परिवर्तन अध्यादेश अनेकों आशंकाओं से भरा जबकि देश में कहीं भी जबरन व छल से धर्मान्तरण को न तो खास मान्यता व न ही स्वीकार्यता. इस सम्बंध में कई कानून पहले से ही प्रभावी हैं. सरकार इस पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह मांग है"