उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं शर्मनाक व निंदनीय : मायावती - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रधानमंत्री मायावती ने महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को शर्मनाक और निंदनीय बताया है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से इस पर ध्यान देने को कहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

By

Published : Mar 25, 2021, 1:02 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को न सिर्फ शर्मनाक बताया है बल्कि ऐसी घटनाओं की निंदा भी की है.

मायावती ने ये किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूपी में खासकर महिलाओं की असुरक्षा से सम्बन्धित जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जो अति-दुःखद और चिन्ता की बात है. पीलीभीत और गोण्डा में महिला असुरक्षा, एटा में पुलिस बर्बरता व झांसी में केरल की ननों को ट्रेन से उतार देने आदि घटनाएं शर्मनाक व अति-निन्दनीय हैं. सरकार ध्यान दे.


सरकार पर हमलावर होती रहती हैं मायावती
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार हो रही घटनाओं को लेकर मायावती ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसी घटनाएं न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि अति निंदनीय भी हैं. यही नहीं पिछले दिनों भी मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया था. इससे पहले भी उन्होंने हाथरस कांड को को लेकर सरकार द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details