लखनऊःबहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती(BSP chief Mayawati) के घर जल्द ही बैंड बजने वाला है. मायावती के भतीजे आकाश आनंद(Akash Anand) की शादी 2023 में होनी है. खास बात यह है कि पार्टी के ही पूर्व सांसद और कई राज्यों के प्रभारी अशोक सिद्धार्थ की बेटी से मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद का विवाह कर रही हैं. हालांकि पार्टी का कोई भी नेता अभी यह बताने में असमर्थ है कि शादी की तिथि क्या है, लेकिन यह जरूर है कि शादी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ(Former MP Ashok Siddharth) की बेटी से ही होगी.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद वर्तमान में पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं. उनकी शादी मायावती के बेहद करीबी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी से तय है. आकाश की होने वाली दुल्हनिया एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. आकाश मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और उनको ही मायावती का उत्तराधिकारी भी माना जा रहा है.