लखनऊ: बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों व मंडल सेक्टर को-ऑर्डिनेटर की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी का जनाधार बढ़ाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया.
मायावती की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जुटें कार्यकर्ता: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी नेताओं से कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जुट जाएं. समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए अभियान भी चलाया जाना है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी संगठन में तमाम नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है. समाज में महिला सुरक्षा को लेकर गलत संदेश जा रहा है. ऐसे में समाज के सभी वर्गों में बसपा को लेकर विश्वास बढ़ाना है. साथ ही कहा कि सरकार की सच्चाई को लेकर भी लोगों को जागरूक करना है.
बसपा सरकार के समय रही कानून व्यवस्था को कराएं परिचित
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बसपा की सरकार थी तो यूपी में कानून का राज किस प्रकार से था, इसे लोगों को बताए जाने की जरूरत है. अब उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है, जिसके चलते आए दिन घटनाएं हो रही हैं. उन्नाव की घटना हो या फिर संभल की घटना हो, इस सब की सच्चाई जन-जन को बतानी होगी. इसी बहाने संगठन को मजबूत करना है और जनाधार बढ़ाना है. इसके लिए समाज के सभी लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश स्तरीय की इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल को-ऑर्डिनेटर, जोनल को-ऑर्डिनेटर और सेक्टर इंचार्ज से संगठन की मजबूती और सर्व समाज को जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज में सही संदेश जाए कि बहुजन समाज पार्टी सब की हितैषी है. जब बसपा की सरकार थी तो कानून व्यवस्था कितनी बेहतर थी, यह जानकारी लोगों को बताई जानी बेहद जरूरी है.
बहन जी ने आज महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी और उन्होंने संगठन की मजबूती और सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने और जनाधार बढ़ाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. मिशन 2022 को लेकर हम सब लोग समाज के सभी लोगों को जोड़ेंगे और बसपा को मजबूत करने का काम करेंगे.
-महेश बाबू कुशवाहा, जोनल इंचार्ज, हाथरस
बहन जी ने संगठन की मजबूती के दिशा-निर्देश दिए हैं. हम सब संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाएंगे. उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं और लगातार घटनाएं हो रही हैं, इसको लेकर सबको सरकार की सच्चाई बतानी है. साल 2022 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम सब लोग मेहनत से काम करेंगे.
-बंटी, बसपा नेता, हाथरस