लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस बैठक में मायावती ने सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों को मिशन 2022 के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया. साथ ही उन्हें संगठन को मजबूत करने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर मूल मंत्र भी दिया.
महिला विरोधी है भाजपा सरकार: मायावती
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी और महिला विरोधी है. महिलाएं असुरक्षित हैं, इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमको अभी से जुट जाना है. ईटीवी भारत ने बसपा की बैठक में आए महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से बात भी की, जिन्होंने बसपा प्रमुख मायावती के दिशा-निर्देशों की जानकारी ईटीवी भारत को दी.
कई जिलों से पहुंचे पदाधिकारी
बसपा की इस बैठक में प्रदेश भर के जिलों से नेता और पदाधिकारी आए थे, जिन्हें मायावती ने संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए. मायावती ने कहा कि मिशन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अभी से संगठनात्मक मजबूती के काम किए जाएं, साथ ही लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज की बैठक में हम लोगों को संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया है. हम लोग अपने संगठन को मजबूती देने के काम में लगे हुए हैं. अब और अधिक मेहनत से संगठन की मजबूती और जनाधार बढ़ाने का काम करेंगे.
-बाबूलाल, बसपा नेता
संगठन को मजबूत करने का निर्देश मायावती ने दिया है. हम संगठन की मजबूती के लिए प्रयासरत हैं और आगे और मजबूती से काम करेंगे. मिशन 2022 के लिए हम लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए हम काम करेंगे.
-राजेश पासी, बसपा नेता