लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुई टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले लिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पत्रकार की हत्या को दुखद बताया है. मायावती ने सरकार से मामले की अविलंब उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब माफिया आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति दुखद है. सरकार घटना की अविलंब निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करें. यह बहुजन समाज पार्टी की सरकार से मांग है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि बीते रविवार को देर रात जिले में एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मौत के साथ ही उनकी हत्या या सड़क दुर्घटना में मौत के कयास लगाए जाने लगे. बताया जाता है कि मौत के कारणों का अभी तक ठीक से पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक, सुलभ श्रीवास्तव रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस द्वारा पकड़े गए असलहे की फैक्ट्री मामले की कवरेज करने गए थे. घटना के वक्त वह वहां से शाम को बाइक से घर लौटे थे.
पढ़ें-प्रतापगढ़ में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अखिलेश ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
सड़क हादसे में घायल होने की मिली थी सूचना
इसी बीच रात करीब 11 बजे जानकारी मिली की सुलभ श्रीवास्तव (42) पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े हैं. फौरन उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुलभ श्रीवास्तव सहोदरपुर पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ रिर्पोटिंग के बाद अकेले वापस प्रतापगढ़ आ रहे थे.
बताया जाता है कि सुलभ की मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईंट-भट्टा के पास सड़क किनारे पोल व हैंडपंप से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में सुलभ गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें सड़क से हटाकर किनारे लेकर आए. उनके मोबाइल की कॉन्टेक्ट सूची से संबधित को सूचना दी गई. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया.