उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीरता से काम करे सरकार: मायावती - यूपी सरकार

बसपा प्रमुख मायावती ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार को गंभीर प्रयास किए जाने की जरूरत है.

etv bharat
मायावती.

By

Published : Oct 6, 2020, 12:48 PM IST

लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस की घटना पर ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने के लिए जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर आरोप लगाया.

यूपी सरकार का आरोप सही है या चुनावी चाल, यह समय बताएगा. उन्होंने कहा कि जनमत की मांग है कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केंद्रित करें तो बेहतर होगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार को गंभीर प्रयास किए जाने की जरूरत है.

मायावती ने कहा कि हाथरस कांड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जो गलत मानवीय व्यवहार किया, उससे देश में काफी आक्रोश है. मायावती ने कहा कि सरकार अब अपनी गलती सुधारे. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो. वरना ऐसी घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details