लखनऊ: बेरोजगारी और प्रदूषण के मुद्दे पर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार को घेरा - उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायवती ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर बेरोजगारी और प्रदूषण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है.
बेरोजगारी और प्रदूषण के मुद्दे पर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकरा को घेरा, ट्वीट कर हमला बोला
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बेरोजगारी और प्रदूषण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जहां एक तरफ लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आबोहवा भी इतनी खराब हो गई है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. सरकार को इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.