लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने 24 घंटे बाद ही तीसरे चरण की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें दो प्रत्याशियों को बदल दिया है. वहीं, शेष छह और सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए है. बसपा प्रमुख ने 15 जनवरी को जन्मदिन पर पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पहले चरण में 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. इसके बाद दूसरे चरण की 55 सीटों पर गुरुवार सुबह फाइनल लिस्ट जारी की. वहीं, शुक्रवार को दिन में चौथे चरण की 53 सीटों की लिस्ट जारी की थी. जबकि शाम को तीसरे चरण की 59 सीटों में से 6 शेष पर टिकट फाइनल किए. साथ ही फिरोजाबाद सीट के दो प्रत्याशी भी बदल दिए.
फिरोजाबाद की सीट पर बबलू कुमार राठौर के स्थान पर साजिया हसन को टिकट दिया. वहीं, सिरसा गंज सीट पर ठा. राघवेंद्र सिंह की जगह पंकज मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया. बसपा प्रमुख ने तीसरे चरण की शेष सीटों पर शुक्रवार रात को टिकट फाइनल कर दिए. इसमें फर्रुखाबाद की अमृतपुर सीट से अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है. वहीं भोजपुर सीट से आलोक कुमार वर्मा और औरैया की बिधूना सीट से गौरव सिंह, कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट से जुनैद खान, कानपुर नगर की आर्य नगर सीट से डॉ. आदित्य जायसवाल, महोबा की चरखारी सीट से विनोद कुमार राजपूत को टिकट दिया है.
हाथरस से संजीव कुमार काका, सादाबाद से डॉ. अरविंद शर्मा, सिकंदराराऊ सीट से ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, टूंडला सीट से अमर सिंह जाटव, जसराना सीट से सूर्य प्रताप सिंह, फिरोजाबाद सीट से बबलू कुमार राठौर, शिकोहाबाद सीट से अनिल कुमार यादव, सिरसागंज से ठाकुर राघवेंद्र सिंह, कासगंज सीट से इंजीनियर प्रभु दयाल सिंह राजपूत, अमापुर सीट से सुभाष चंद्र शाह, पटियाली सीट से नीरज मिश्रा, अलीगंज से सऊद अली खान, एटा से अजय सिंह यादव, मरहरा से योगेश कुमार, जलेसर से आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी से गौरव नंद सविता, भोगांव से अशोक सिंह चौहान, किशनी से प्रभु दयाल जाटव, करहल से कुलदीप नारायण, कायमगंज से दुर्गा प्रसाद, फर्रुखाबाद से विजय कुमार को उम्मीदवार बनाया था.
बसपा ने 24 घंटे बाद तीसरे चरण की दो सीटों पर बदले प्रत्याशी, 6 और टिकट फाइनल
बहुजन समाज पार्टी ने 24 घंटे बाद ही तीसरे चरण की दूसरी लिस्ट जारी की है. साथ ही फिरोजाबाद सीट के दो प्रत्याशी भी बदल दिए.
इसे भी पढ़ें-बसपा ने चौथे चरण के नौ जिलों की 53 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, लखनऊ सीट का भी रास्ता साफ
जबकि कटिहार छिबरामऊ से वहीदा बानो, तिर्वा से अजय कुमार वर्मा, कन्नौज से समरजीत सिंह दोहरे, जसवंत नगर से बृजेंद्र प्रताप सिंह, इटावा से कुलदीप गुप्ता, भरथना से कमलेश अंबेडकर, दिबियापुर से अरुण कुमार दुबे, औरैया से रवि शास्त्री दोहरे, रसूलाबाद से सीमा संखवार, अकबरपुर रनिया से विनोद कुमार पाल, सिकंदरा से लाल जी शुक्ला, बिल्हौर से मधु सिंह गौतम, बिठूर से रमेश सिंह यादव, कल्याणपुर से अरुण कुमार मिश्रा, गोविंद नगर से अशोक कुमार कालिया, सीसामऊ से रजनीश तिवारी, किदवई नगर से मोहन मिश्रा, कानपुर कैंट से मोहम्मद सफी खान, महाराजपुर से सुरेंद्र पाल सिंह चौहान, घाटमपुर से प्रशांत अहिरवार, माधवगढ़ से शीतल कुशवाहा, कालपी से श्याम पाल उर्फ मुन्ना पाल, उरई से सत्येंद्र प्रताप अहिरवार, बबीना से दशरथ सिंह राजपूत, झांसी नगर से कैलाश साहू, मऊरानीपुर से रोहित रतन अहिरवार, गरौठा से वीर सिंह गुर्जर, ललितपुर से चंद्र भूषण सिंह, बुंदेला महरौनी से किरण, हमीरपुर से रामफूल निषाद, राठ प्रसन्न भूषण अहिरवार, महोबा से संजय कुमार साहू को प्रत्याशी बनाया था.