लखनऊ:बसपा ने 31 जनवरी को जारी सूची में बदलाव किया है. चार सीटों पर पार्टी ने दूसरे प्रत्याशियों को उतारा है. वहीं, इलाहाबाद पश्चिम से ओबीसी उम्मीदवार का टिकट काटकर मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी पर पार्टी ने दांव खेला है. वहीं, सुलतानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट पर पहले उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को टिकट मिला था. लेकिन अब प्रत्याशी बदलकर डॉ. अवनीश कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है. प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट पर पहले लल्लन सिंह पटेल को उतारा था. अब गुलाम कादिर मैदान में ताल ठोकेंगे.
बसपा ने चार सीटों पर बदले प्रत्याशी, OBC की जगह उतारे मुस्लिम उम्मीदवार - प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट
बसपा ने 31 जनवरी को जारी सूची में बदलाव किया है. चार सीटों पर पार्टी ने दूसरे प्रत्याशियों को उतारा है. वहीं, इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से ओबीसी उम्मीदवार का टिकट काटकर मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी पर पार्टी ने दांव खेला है. वहीं, सुलतानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट पर पहले उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को टिकट मिला था. लेकिन अब प्रत्याशी बदलकर डॉ. अवनीश कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है.
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज बसपा ने चार सीटों पर बदले प्रत्याशी OBC की जगह उतारे मुस्लिम BSP changed candidates Muslim candidates fielded इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा डॉ. अवनीश कुमार सिंह प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट बारा आरक्षित विधानसभा सीट
ऐसे ही बारा आरक्षित विधानसभा सीट से पहले डॉ. शिव प्रकाश बसपा के उम्मीदवार थे. लेकिन अब डॉ. अजय कुमार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अब उनकी जगह मीरा देवी को मैदान में उतारा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप