लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर बसपा के प्रत्याशी के तौर पर अरुण द्विवेदी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. अरुण द्विवेदी ने दल-बल के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. बसपा प्रत्याशी अरुण द्विवेदी ने नामांकन प्रपत्र के दो सेट दाखिल किए हैं.
कैंट विधानसभा सीट का समीकरण-
कैंट विधानसभा सीट पर कुल 385340 वोटर हैं. जिनमें से 209870 पुरुष 175447 महिला वोटर हैं. नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. एक अक्टूबर को दाखिल नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी. वहीं 3 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा. 21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा सीट पर मतदान होगा. 24 अक्टूबर से मतगणना शुरु की जाएगी. 27 अक्टूबर से पहले लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.