उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून वापस न होने से मायावती नाराज, राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार - mayawati

देश में किसान आंदोलन के बीच शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र इस बार बेहद हंगामेदार होने वाला है. एक तरफ किसान जहां तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली से सटे बॉर्डर पर दो महीने से ज्यादा वक्त से डटे हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी मौके को भुनाते हुए किसानों के पीछे खड़ी हो गई हैं. ऐसे में बजट सत्र सरकार के लिए आसान नहीं होने वाला है.

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

By

Published : Jan 29, 2021, 10:42 AM IST

लखनऊः संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही राजनीतिक पार्टियां अपना एजेंडा तय कर ली हैं. आज से शुरू हो रहे बजट सत्र में करीब 19 पार्टियां राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का एलान कर दिया है. कुछ दिनों से केंद्र सरकार को लेकर नरम रुख अख्तियार करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बजट सत्र के अंतिम क्षणों में तेवर बदल दिया है. तीनों कृषि कानूनों के वापस न होने से नाराज मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

बहुजन समाज पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को दोहराई है. किसानों के साथ चल रहे घटनाक्रम को लेकर मायावती काफी नाराज हैं और उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का एलान भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में तीनों कृषि कानून वापस करने चाहिए.


जनहित के मामले पर ढुलमुल रवैया अपना रही सरकार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि बीएसपी ने देश के आंदोलित किसानों के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मानने व जनहित आदि के मामलों में भी लगातार काफी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में, आज राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

किसानों को बलि का बकरा न बनाए केंद्र सरकार
बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे लिखा है कि कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि में स्थिति को सामान्य करने का केन्द्र से पुनः अनुरोध तथा गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए. इस मामले में यूपी के बीकेयू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई. सरकार इस पर ध्यान दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details