लखनऊः संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही राजनीतिक पार्टियां अपना एजेंडा तय कर ली हैं. आज से शुरू हो रहे बजट सत्र में करीब 19 पार्टियां राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का एलान कर दिया है. कुछ दिनों से केंद्र सरकार को लेकर नरम रुख अख्तियार करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बजट सत्र के अंतिम क्षणों में तेवर बदल दिया है. तीनों कृषि कानूनों के वापस न होने से नाराज मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
बहुजन समाज पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को दोहराई है. किसानों के साथ चल रहे घटनाक्रम को लेकर मायावती काफी नाराज हैं और उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का एलान भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में तीनों कृषि कानून वापस करने चाहिए.