लखनऊ: एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने सूचना जारी की है कि शनिवार को बीएससी तृतीय वर्ष सत्र 2019-20 का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. जो भी परीक्षार्थी अपना बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम देखना चाहते हैं, वह लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते इस बार जिस तरीके से कोरोना के मरीजों की दिन पर दिन वृद्धि होती जा रही थी, उसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन कर दिया था व सभी कॉलेज बंद करने का आदेश दे दिया था. इसके चलते सभी कॉलेजों में प्रस्तावित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था.