लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली और सआदतगंज थाने में गुरुवार को दो युवकों के खुदकुशी के मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस प्रथमदृष्ट्या दोनों ही मामले खुदकुशी (suicide) के मान रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बीएससी कर रहे छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, ड्राइवर ने साड़ी के फंदे से लगाई फांसी
मोहनलालगंज कोतवाली और सआदतगंज थाने में गुरुवार को दो युवकों के खुदकुशी के मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस प्रथमदृष्ट्टा दोनों ही मामले खुदकुशी के मान रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पहली घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की है. कनकहा निवासी कपिल पाल का बेटा आकाश पाल (22) बीएससी का छात्र था. गुरुवार दोपहर वह बाइक लेकर घर से निकला था. गौरा गांव के पास रेलवे लाइन के पास पहुंच कर उसने बाइक खड़ी कर दी और फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइन के पास टहलने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन आने पर वह आगे कूद गया. रेलवे ट्रैकमैन ने युवक के खुदकुशी की सूचना स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद मोहनलालगंज पुलिस पहुंची और शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे (Mohanlalganj Inspector Kuldeep Dubey) ने बताया कि आकाश के पास से आईडी कार्ड मिला था. इससे शव की पहचान कर कपिल पाल को सूचना दी गई. परिवार वाले खुदकुशी की वजह साफ नहीं कर सके हैं. ऐसे में आकाश के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. जिससे स्पष्ट हो सके कि वह आखिरी बार किससे बात कर रहा था. बात करने के दौरान ही वह ट्रैन के आगे कूद गया था.
वहीं दूसरा मामला सआदतगंज थाना क्षेत्र का है. झड़ियन तालाब निवासी ड्राइवर जितेंद्र कुमार (32) का शव गुरुवार सुबह पंखे पर साड़ी के फंदे से लटकता मिला. पिता किशोरी लाल ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद जितेंद्र कमरे में चला गया था. सुबह काफी देर नहीं उठने पर कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. कई बार प्रयास के बावजूद जितेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला था. खिड़की से झांकने पर बेटे का शव फंदे से लटकता मिला.
एसीपी चौक आईपी सिंह (ACP Chowk IP Singh) ने बताया कि सआदतगंज थाना क्षेत्र निवासी एक ड्राइवर का शव उसके कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे से लटकता होने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पारा में विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने का मामला, पूर्व जज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज