उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीएस मिश्रा कॉलेज में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा 7 जनवरी से - टीएस मिश्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग

लखनऊ स्थित टीएस मिश्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू होंगी. बता दें कि समस्त परीक्षार्थियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 31, 2020, 7:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित टीएस मिश्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबद्ध है. टीएस मिश्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी (नर्सिंग), पैरामेडिकल साइंस, बीएससी (एमएलटी) और बीपीटी की पूरक, वार्षिकी परीक्षाएं 7 जनवरी से प्रारंभ होंगी.

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय निर्देशानुसार भराए गए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन के क्रम में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम, बीएमएलटी, बीपीटी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए समय सारणी तय कर दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट dsmru.up.nic.in पर देख सकते हैं.

परीक्षा के दौरान करना होगा नियमों का पालन
सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षाएं कोविड-19 के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षार्थियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही सैनिटाइजर भी रखना होगा. इसके अलावा परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में समय से पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details