लखनऊ: मोहनलालगंज से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे सीएल वर्मा पार्टी से निष्कासित - लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा
बहुजन समाज पार्टी ने अपने गत लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सीएल वर्मा 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा की तरफ से मोहनलालगंज सीट से लोकसभा प्रत्याशी रह चुके हैं.
सीएल वर्मा बसपा से निष्कासित
लखनऊः मोहनलालगंज सीट से गत लोकसभा चुनाव में बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे सीएल वर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष डॉ. हरिकृष्ण गौतम ने बताया कि इनको पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है. चेतावनी के बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. इस वजह से पार्टी और मूवमेंट हित में शुक्रवार को इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.