लखनऊ:राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले धनवासांड गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरकांत सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की साफ सफाई, व्यवस्था, खेलकूद के सामान और बच्चों के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ दोपहर के भोजन की बच्चों से जानकारी ली.
नहीं मिलता भरपेट खाना-
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरकांत सिंह ने धनवासांड गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान बीएसए के पूछने पर बच्चों ने बताया कि उनको भरपेट खाना नहीं मिलता है.
- शिक्षकों ने बताया कि खाने में रोटियां पूरी तरह से पकी न होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- इलाके के विद्यालयों में दोपहर का भोजन अक्षय पात्रा नाम की एक संस्था से सभी स्कूलों में पहुंचाया जाता है.