दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता का भाई पहली बार कैमरे के सामने आया. भाई ने पीड़िता की स्थिति के बारे में बातचीत की. साथ ही कहा कि उसे कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी.
पीड़िता के भाई ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसकी बहन जरूर ठीक होगी. साथ ही कहा कि बहन ने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बचने न पाएं. उनको सजा जरूर मिले.
पीड़िता के भाई ने कहा कि उसने बहन को आश्वासन दिया कि वह हिम्मत रखे. अगर उसकी सांसें खत्म तो हमारी भी सांसें खत्म. उन्होंने बताया कि पीड़िता 4 बजकर 15 मिनट पर घर से बाहर निकली. 4 बजकर 30 मिनटर और 4 बजकर 45 मिनट के बीच यह हादसा हुआ. भाई ने कहा कि मेरी बहन अगर हिम्मती न होती तो वह एक किलोमीटर तक जलती हुई मदद मांगने के लिए न जाती.