उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार कैमरे के सामने आया उन्नाव रेप पीड़िता का भाई, कही यह बड़ी बात - सफदरजंग अस्पताल

उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पहली बार पीड़िता का भाई कैमरे के सामने आया. उसने घटना के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
पहली बार कैमरे के सामने आया उन्नाव रेप पीड़िता का भाई.

By

Published : Dec 6, 2019, 4:55 PM IST

दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता का भाई पहली बार कैमरे के सामने आया. भाई ने पीड़िता की स्थिति के बारे में बातचीत की. साथ ही कहा कि उसे कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी.

जानकारी देता पीड़िता का भाई.

पीड़िता के भाई ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसकी बहन जरूर ठीक होगी. साथ ही कहा कि बहन ने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बचने न पाएं. उनको सजा जरूर मिले.

पीड़िता के भाई ने कहा कि उसने बहन को आश्वासन दिया कि वह हिम्मत रखे. अगर उसकी सांसें खत्म तो हमारी भी सांसें खत्म. उन्होंने बताया कि पीड़िता 4 बजकर 15 मिनट पर घर से बाहर निकली. 4 बजकर 30 मिनटर और 4 बजकर 45 मिनट के बीच यह हादसा हुआ. भाई ने कहा कि मेरी बहन अगर हिम्मती न होती तो वह एक किलोमीटर तक जलती हुई मदद मांगने के लिए न जाती.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर, 90 फीसदी तक जल चुकी

फिलहाल, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल के बर्न विभाग में पीड़िता का इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स की टीम लगातार पीड़िता का इलाज कर रही है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता के मुताबिक पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ सिविल अस्पताल के निदेशक बोले, बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को भेजा गया सफदरजंग

बता दें कि 4 दिसम्बर को पांच युवकों ने मिलकर पेट्रोल डालकर पीड़िता को जिंदा जला दिया था. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details