लखनऊ: चौक थाना क्षेत्र में रविवार को विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला था. इस मामले में परिवार वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस वक्त पुलिस ने ऐसा कोई मामला होने से साफ इंकार कर दिया था. पुलिस ने उस वक्त इसे खुदकुशी बताया था. सोमवार को विवाहिता के भाई ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवाहिता के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया.
रविवार को मिला था विवाहिता शव
विवाहिता ने भाई ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वाले लगातार उसे दहेज लाने के लिए ताना देते थे. कई बार मारपीट पर भी उतारू हो जाते थे. रविवार को उसकी बहन का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. उसे जब यह खबर मिली तो अपनी बहन की ससुलराल पहुंच गया. उसने पुलिस को ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी. भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मृतक विवाहिता के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.