लखनऊ:थाना क्षेत्र गाजीपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप सा मच गया, जब रिटायर्ड पिता की पेंशन को लेकर झगड़े में देवर ने भाभी को गोली मार दी. परिजन महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, यहां उसकी हालत में सुधार है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
लखनऊ: पिता की पेंशन के विवाद में देवर ने भाभी को मारी गोली - देवर ने भाभी को मारी गोली
यूपी के लखनऊ में मामूली विवाद पर देवर ने भाभी को गोली मार दी. महिला का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित शक्तिनगर पीर बाग का है. यहां जफर का उसकी भाभी से रिटायर्ड पिता की पेंशन को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान जफर ने गुस्से में आकर भाभी पर दो गोलियां चला दीं. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. यहां महिला की स्थिति में सुधार है.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार ने बताया कि मामूली विवाद में देवर ने भाभी को गोली मार दी. महिला का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है. यहां महिला की हालत में सुधार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308 में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.