उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे का बहनोई उन्नाव से गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस के चढ़ा हत्थे - विकास दुबे

कृष्णा नगर पुलिस ने विकास के भाई दीप प्रकाश के घर से सरकारी नंबर की एंबेसडर कार बरामद की थी. छानबीन में पता चला कि कार धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के जरिए हड़पी गई है. पुलिस के मुताबिक जाली कागजात बनवाने में कृष्ण गोपाल ने दीप प्रकाश की मदद की थी.

लखनऊ पुलिस के चढ़ा हत्थे
लखनऊ पुलिस के चढ़ा हत्थे

By

Published : Mar 15, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाने की पुलिस ने सोमवार को उन्नाव के अचलगंज करौली से विकास दुबे के बहनोई कृष्ण गोपाल दिक्षित को गिरफ्तार कर लिया. उस पर कृष्णानगर थाने में धोखाधड़ी से एंबेसडर कार हड़पने के मामले में संलिप्तता का आरोप है. कृष्ण गोपाल लंबे समय से फरार चल रहा था. एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस कार्रवाई से थी नाखुश

क्या है मामला
दरअसल, पिछले दिनों कृष्णा नगर पुलिस ने विकास के भाई दीप प्रकाश के घर से सरकारी नंबर की एंबेसडर कार बरामद की थी. छानबीन में पता चला कि कार धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के जरिए हड़पी गई है. पुलिस के मुताबिक जाली कागजात बनवाने में कृष्ण गोपाल ने दीप प्रकाश की मदद की थी. विवेचना में इसकी पुष्टि होने के बाद आरोपित का नाम मुकदमे में बढ़ाया गया. पिछले साल जुलाई महीने में कानपुर के बिकरू में दबिश देने गई पुलिस पर विकास दुबे ने साथियों के साथ हमला बोल दिया था.

यह भी पढ़ें :अजीत सिंह हत्याकांडः 50 हजार का इनामी शूटर राजेश दिल्ली में गिरफ्तार

इसमें डिप्टी एसपी समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. विकास को उज्जैन से पकड़ा गया था. कानुपर में एसटीएफ से मुठभेड़ के दौरान विकास की मौत हो गई थी. कृष्णानगर पुलिस ने दीप प्रकाश के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. दीप प्रकाश ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसी मामले में सोमवार को पुलिस ने विकास दुबे के बहनोई कृष्ण गोपाल दीक्षित को उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details