लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से आला कत्ल बरामद किया है. शनिवार देर रात निर्मल रावत पुत्र रामकुमार रावत निवासी कासिमपुर थाना गोसाईगंज की हत्या हो गई थी. सुबह गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कत्ल की छानबीन में जुट गई थी.
एडीजीपी साउथ मनीष सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर माजरा सरफाबाद, थाना सतरिख, जिला बाराबंकी के रहने वाले युवक को पत्नी से अवैध संबंध का शक था. आरोपी का साढ़ू गोसाईगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. निर्मल रावत व आरोपी दोनों साढ़ू थे. दोनों अपनी ससुराल शादी में आए हुए थे, तभी प्लान के तहत आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर शराब पी और अपने साढ़ू निर्मल रावत को ससुराल से थोड़ी दूर पर ले जाकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने फोन कॉल डिटेल के आधार पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि निर्मल रावत से हमारी पत्नी का अवैध संबंध था, जिसको लेकर हम व हमारे साथी ने शादी में मौका पाकर निर्मल की हत्या कर दी. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या में प्रयोग किया गया धारदार हथियार व मोबाइल फोन बरामद कर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, वह उसके साथी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : पुलिस ने किया खुलासा, मिट्टी खनन को लेकर पड़ोसी ने साथियों संग मिलकर की थी किसान की हत्या