लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर की मुहिम रंग लाई है. उनके प्रयास के बाद अब रेलवे स्टेशन पर दूरदराज से आए श्रमिकों को बिस्किट की एक नामी-गिरामी कंपनी लाखों बिस्किट के पैकेट वितरित करेगी. प्रदेश के 10 जनपदों में साढ़े चार लाख बिस्किट के पैकेट मजदूरों के बीच वितरित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
लखनऊ: UPSRTC एमडी की मुहिम लाई रंग, मजदूरों को बिस्किट के पैकेट बांटेगी ये कंपनी - britannia company
कोरोना संकट काल के बीच लोग जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए अलग-अगल तरीके से सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में नामी-गिरामी ब्रिटानिया कंपनी यूपी के 10 जिलो में 4.5 लाख बिस्किट के पैकेट श्रमिकों को वितरित करेगी.
![लखनऊ: UPSRTC एमडी की मुहिम लाई रंग, मजदूरों को बिस्किट के पैकेट बांटेगी ये कंपनी lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:36-up-luc-02-upsrtc-migrantlabourers-biscuitdistribution-image-7203805-26052020132229-2605f-01013-1110.jpg)
ब्रिटानिया वितरित करेगी 4.5 लाख बिस्किट के पैकेट
यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने बिस्किट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया से मजदूरों के लिए बिस्किट के पैकेट वितरित करने का अनुरोध किया था. कंपनी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब कंपनी के प्रतिनिधि प्रदेश के 10 जिलों में कुल 4.5 लाख बिस्किट के पैकेट श्रमिकों को देंगे. एमडी ने इसके लिए ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का आभार व्यक्त किया है.
राजशेखर ने बताया कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, गोण्डा, बलिया, आजमगढ़ और देवरिया में ब्रिटानिया कंपनी मजदूरों में यह बिस्किट के पैकेट निःशुल्क वितरित करेगी.