उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव गैंगरेप मामला: पीड़िता की मौत के बाद अस्पताल पहुंचीं वृंदा करात, लगाए कई आरोप - राज्यसभा सांसद वृंदा करात

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता और राज्यसभा सांसद वृंदा करात परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए.

etv bharat
वृंदा करात ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए.

By

Published : Dec 7, 2019, 10:03 AM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. कार्डियक अरेस्ट के बाद देर रात 11:40 पर पीड़िता ने आखिरी सांस ली, जिसके बाद राज्यसभा सांसद वृंदा करात सफदरजंग अस्पताल पहुंची. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए.

वृंदा करात ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए.

राज्यसभा सांसद वृंदा करात ने कहा कि ये सरासर उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है. पीड़िता के परिवार के साथ भी सही तरीके से देखभाल नहीं हुई. परिवार पूरा दिन भूखा रहा. पुलिस प्रशासन से भी कोई अधिकारी यहां अस्पताल नहीं आया न किसी ने परिवार की सुध ली.

बता दें कि रेप के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता को गुरुवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था. देर रात 11.40 पर सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details