उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में अगले वर्ष की रामलीला के लिए पूरी सरकार संकल्पित: बृजेश पाठक - लखनऊ समाचार

अयोध्या में इस वर्ष ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन किया गया था. इस रामलीला में बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के कलाकारों ने अपने करतब दिखाए थे.वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इस रामलीला का आनंद भी उठाया था. ऐसे में प्रदेश सरकार आने वाले वर्ष में अयोध्या में ऐतिहासिक रामलीला करेगी. इस बात की जानकारी विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने दी.

बृजेश पाठक ने दिया बयान.
बृजेश पाठक ने दिया बयान.

By

Published : Mar 11, 2021, 10:34 AM IST

लखनऊ: रामनगरी अयोध्या में हुई ऐतिहासिक रामलीला के कलाकारों-आयोजकों और रामलीला में सराहनीय योगदान देने वाले अयोध्या के लोगों को सम्मानित किया गया. इन लोगों को सम्मानित करने के लिए राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक और प्रदेश सरकार की महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.

बृजेश पाठक ने दिया बयान.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि पूरे देश में कोरोना का संक्रमण काल रहा है, बावजूद उसके अयोध्या में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया गया. ऐसे में जिन कलाकारों ने इस ऐतिहासिक रामलीला में सराहनीय काम किया है. इन सभी कलाकारों को आज सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इन कलाकारों को सम्मानित करते हुए मुझे गर्व हो रहा है.
भविष्य में होगी और अच्छी रामलीला
प्रदेश सरकार के विधि और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि इस बार अयोध्या में ऐतिहासिक रामलीला की गई है. आने वाले वर्ष में अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला के लिए अभी से ही तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details