लखनऊ: राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दौरान दुल्हन की तबीयत खराब हो गई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुल्ह की हुई अचानक मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव निवासी राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी थी. बारात लखनऊ के बुद्धेश्वर से आई थी. शादी में सभी के चेहरे पर खुशियां छाई थी. इसी दौरान जयमाल के समय दुल्हन शिवांगी स्टेज पर पहुंची और दूल्हे विवेक को जयमाला पहना दिया. इसके बाद अचानक शिवांगी स्टेज पर गिर पड़ी. आनन-फानन में इलाज करवाया गया और फिर तबीयत ठीक होने पर विवाह की अन्य रस्में पूरी की गई. लेकिन सुबह फिर तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवांगी को मृत घोषित कर दिया. दुल्हन शिवांगी की मौत से सभी के होश उड़ गए. शादी समारोह में जिन लोगों के चेहरों पर खुशियां छाई थी. वह मातम में बदल गईं.