लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी कैन डू क्राइम सर्जरी विभाग में ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के लिए लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप बनाया गया है. यह सपोर्ट ग्रुप ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों और ब्रेस्ट कैंसर से बाहर निकल कर आए सर्वाइवर को एक साथ लाने का प्रयास करता है, ताकि ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और रोगियों को प्रोत्साहन देने में मदद की जा सके. इस सिलसिले में शनिवार को विभाग में एक आयोजन किया गया, जिसमें योग की मदद से ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की जीवनशैली को बेहतर बनाने की कई बातें शामिल की गईं.
KGMU में ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के लिए बना ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप, साथ आएंगे रोगी और सर्वाइवर - breast cancer support group
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के लिए ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप बनाया गया है. यह सपोर्ट ग्रुप ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों और ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर को एक साथ लाने का प्रयास करता है.
![KGMU में ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के लिए बना ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप, साथ आएंगे रोगी और सर्वाइवर etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5594308-355-5594308-1578144571740.jpg)
योग गुरु जेपी शर्मा बोले
इस कार्यक्रम में आए योग गुरु जेपी शर्मा ने बताया कि योग शरीर को बेहतर बनाने के लिए एक बेहद सशक्त और बेहतरीन माध्यम है. योग का अर्थ ही शरीर में ऊर्जा का संचार बढ़ाना और शरीर में सकारात्मकता का प्रवेश कराना है. उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों को मैंने, यहां कई तरह के आसन के बारे में बताया है जो उनकी जीवनशैली को थोड़ा बेहतर और उनकी आयु को भी बढ़ाने में सक्षम साबित हो सकते हैं.
आम व्यक्ति को इस बात को जानने की बेहद जरूरत है कि जितनी, उनकी शक्ति हो उन्हें उतना ही योग करना चाहिए. आपके शारीरिक बल से अधिक मानसिक बल के माध्यम से ही योग से बेहतर जीवन जिया जा सकता है.
-जेपी शर्मा, योग गुरु