उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bus Accident : चारबाग से कानपुर जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - बस दुर्घटना

रोडवेज (Bus Accident) की कंडम बस से गुरुवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. चालक की सक्रियता से बस में सवार करीब 50 यात्रियों की जान बच गई. यह बस चारबाग से कानपुर जा रही थी और सरोजनीनगर के पास बस का ब्रेक फेल हो गया था.

म

By

Published : Feb 16, 2023, 10:54 PM IST

चारबाग से कानपुर जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कंडम बसें यमराज बनकर सड़क पर दौड़ रही हैं. ये बसें कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं और यात्रियों की जान लेने का कारण बन सकती हैं. कभी बसों का ब्रेक फेल हो जाता है तो कभी चलते चलते ही शॉर्ट सर्किट से आग लग जाती है. यह सब होता है बसों की सही से कार्यशाला में मरम्मत न होने से. गुरुवार को लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कानपुर जा रही रोडवेज बस का सरोजनीनगर के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया. गनीमत रहा कि बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, जिससे हादसा टल गया.


जानकारी के मुताबिक महोबा डिपो की बस (यूपी 91टी 4098) चारबाग बस स्टेशन से सवारी लेकर कानपुर जा रही थी. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. बस सरोजनीनगर के पास पहुंची थी कि अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस में सवार महिला यात्री सुनीता वर्मा के मुताबिक चलती बस अचानक रुकी तो यात्री परेशान हो गए. बस के रुकने से पहले ही यात्री बस से कूदने लगे. बस चालक ने काफी सूझबूझ दिखाते हुए बस को किनारे से लगाकर किसी तरह रोक लिया तब यात्रियों की सांस में सांस आई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर दूसरी बस से कानपुर रवाना किया.

परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि या बस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चालक की सक्रियता से बस हादसा टल गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से कर्मियों को भेजा गया. बस को वापस अमौसी वर्कशॉप लाकर ब्रेक फेल होने की वजह की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details