लखनऊ:प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर पीएम मोदी को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और चीन दोनों को रास्ते पर ला दिया है.
जानिए, मसूद अजहर पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक
आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का बृजेश पाठक ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस बार भी विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे.
आतंकी मसूद अजहर को लेकर बोले बृजेश पाठक:
⦁ पीएम मोदी ने भारत की विदेश नीति और कूटनीति का सबसे दमदार प्रदर्शन किया है. पूरी दुनिया उनकी काबिलियत का लोहा मान रही है.
⦁ जिस आतंकी सरगना को भारत सरकार अब तक अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने में नाकाम रही. इसे पीएम मोदी ने कर दिखाया है.
⦁ पाकिस्तान से आतंकवाद को मिल रही खुराक की ओर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया.
चुनावी तौयारियों को लेकर बोले बृजेश पाठक
⦁ पूर्वी उत्तर प्रदेश में हम विकास के साथ-साथ राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्र के सम्मान और सुरक्षा का है.
⦁ भारतीय नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को जनता सरकार में आने का मौका देने के लिए तैयार नहीं है.
⦁ जातिवाद को कुछ सीटों पर मुद्दा बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भाजपा इससे अलग विकास और राष्ट्रवाद को ही मुद्दा मान रही है.