लखनऊ:प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने फुलप्रूफ रणनीति तैयार की है. बीजेपी ने सरकार से लेकर संगठन तक को उपचुनाव में लगाया है, जिससे कहीं कोई कसर न छूटे और सभी 11 सीटें जीती जा सकें. 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अभी बीजेपी के पास 9 सीट हैं. दो सीट जलालपुर और रामपुर सीट क्रमश: बसपा और सपा के पास हैं.
जलालपुर सीट को भी जीतने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें वहां का प्रभारी बनाया है. बृजेश पाठक का दावा है कि जलालपुर सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और इतिहास रचेगी. जलालपुर में वह लगातार संपर्क कर रहे हैं और बूथ स्तर तक चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है. उप चुनाव में भी भाजपा सभी सीटें जीतेगी और जलालपुर में भी कमल खिलेगा. बसपा को उस सीट से भी हाथ धोना पड़ेगा.
बता दे कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे चुनाव जीते थे 2019 के लोकसभा चुनाव में रितेश पांडे बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद निर्वाचित हुए उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं ऐसे में बीजेपी की कोशिश भी बीजेपी की झोली में आ जाए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी स्तरों पर अपनी रणनीति बनाई है.