उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक परीक्षा शुरू कराने को लेकर मंथन - लखनऊ की ख़बर

राजधानी में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से होने वाली पॉलिटेक्निक की परीक्षा को लेकर मंथन शुरू हो गया है. आपको बता दें कि फरवरी में परीक्षा कराने को लेकर मंथन चल रहा है.

पॉलिटेक्निक परीक्षा कराने को लेकर मंथन
पॉलिटेक्निक परीक्षा कराने को लेकर मंथन

By

Published : Dec 14, 2020, 1:06 PM IST

लखनऊः प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से होने वाली पॉलिटेक्निक की परीक्षा को लेकर मंथन किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से हर साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर की परीक्षाओं पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ओर से 5 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रही. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से फरवरी में परीक्षा कराने को लेकर विचार किया जा रहा है.

पॉलिटेक्निक परीक्षा को लेकर मंथन
लखनऊ सहित प्रदेश में करीब पॉलिटेक्निक के सवा दो लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वहीं सोमवार से ऑफलाइन शिक्षण कार्य शुरू होने के साथ ही शिक्षकों के सामने कोरोना महामारी के बचाव को लेकर चुनौती भी खड़ी हो गयी है. लखनऊ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. वहीं लखनऊ पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से दोनों तरीके से कक्षाएं चल रही हैं. विद्यार्थी अपनी सुविधा के मुताबिक ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई चुन सकता है. वही रैगिंग से निपटने की चुनौती भी संस्थानों के सामने खड़ी हो गयी है. सभी संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल को सक्रिय कर दिया गया है. प्रिंसिपल की ओर से रैगिंग करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की हिदायत दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details